मंगलवार, 6 मई 2014

मेडिकल कॉलेज से 2011 बैच के 3 फर्जी छात्र बर्खास्त

|May 06, 2014, 
सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने २०११ बैच के तीन फर्जी छात्रों को निष्कासन कर दिया है। दो दिन पहले व्यापम ने पीएमटी परीक्षा निरस्त कर करते हुए डीएमई को सूची भेजी थी। बीएमसी के जिन विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें १ छात्रा व २ छात्र शामिल हैं।
 
पीएमटी २०११ के माध्यम से चयनित व काउंसिलिंग के बाद बीएमसी में प्रवेश लेने वाला देवास निवासी शांतनु व्यास, नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा निवासी पंकज दुबे एवं भिंड निवासी नेहा पचौरी का प्रवेश निरस्त कर दिया गया है। बीएमसी डीन कार्यालय से शाम छह बजे के बाद फर्जी छात्रों के निष्कासन का आदेश जारी किया गया।
 
इन छात्रों पर पीएमटी परीक्षा के दौरान नकल करने, इसके लिए अधिकारियों से मिलीभगत के आरोपों की जांच के बाद व्यापम ने सामूहिक रूप से ९८ छात्रों की पीएमटी परीक्षा निरस्त शुक्रवार को निरस्त कर दी थी।

फर्जी छात्रों में दो सागर निवासी हैं

व्यापम द्वारा २०११ सत्र की पीएमटी परीक्षा में शामिल हुए जिन ९८ छात्रों की परीक्षा निरस्त कर सूची जारी की गई है, उसमें दो छात्र सागर के निवासी भी हैं। ं शासकीय कस्तूरबा हायर सेकंडरी स्कूल भोपाल के परीक्षा केंद्र पर बैठा सागर निवासी हिमांशु जैन जिसका रोल नंबर २०६२१२ एवं शासकीय कमला नेहरू कन्या हायर सेकंडरी स्कूल भोपाल केंद्र पर बैठा सागर निवासी निखिल जैन जिसका रोल नंबर २०७२२८ था, दोनों फर्जी छात्रों की सूची में शामिल हैं। हालांकि इन दोनों ने प्रदेश के किस कॉलेज में प्रवेश लिया इसकी जानकारी सूची में नहीं दी गई है।

प्रवेश निरस्त कर दिया गया है

व्यापम द्वारा २०११ बैच के जिन ९८ फर्जी छात्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। उसमें एक छात्रा व दो छात्र बीएमसी में पढ़ रहे थे। संचालनालय से सूची मिलने के बाद सोमवार को इनके प्रवेश निरस्त कर दिए गए हैं। -  डॉ. एलपी वर्मा, डीन बीएमसी, सागर
 

कोई टिप्पणी नहीं: