मंगलवार, 30 दिसंबर 2008

व्यवाश्थित और सिलसिलेवार करें

सामान्यतः यह देखा जाता है की लोग कोई भी कार्य शुरू करने के समयअपना कार्य बिगाड़लेते हैं और फिर बाद में किस्मत को दोष देते हैं या किसी अन्य को । असल में किसी भी कार्य को शुरू करने के पहले ही हमें उस की पूर्ण रूप रेखा बना कर एक डायरी में नोट कर लेना चाहिए । उसके समस्त अच्छे बुरे संभावित परिणामों को ध्यान में रखना चाहिए । कार्य में आने वाली संभावित कठ्नायिओं को एवं उनसे निपटने के उपायों को पहले ही सूच लेना चाहिए । एक पुरी रूप रेखा बना कर उस पर अमल करना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: