गुरुवार, 25 दिसंबर 2008

BINA

बीना मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित एक तहसील है । मध्यप्रदेश के बीचोंबीच स्थित यह शहर मुख्यतः कृषि प्रधान है । यहाँ का गेहूं एवं चना प्रसिद्ध है । जिसकी सप्लाय पुरे हिंदुस्तान में होती है । पश्चिम मध्य रेल का प्रमुख जंक्शन होने के कारन यह रेल यातायात का प्रमुख केंद्र है । यहाँ से हर दिशा में जाने के लिए रेल गाड़ी उपलब्ध है । भारत ओमान रिफायनरी की स्थापना एवं बिना ताप विद्युत् कंपनी के स्थापना से यह शहर देश के औधोगिक नक्शे पर आ गया है और अचानक यहाँ नए रोजगारों का सृजन होनें लगा है । जमीनों की कीमते यकायक आसमान छूने लगीं है और मकानों के किराये में कई गुना इजाफा हो गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: